Search This Blog

Monday, November 29, 2010

कानकुन समेल्लन


सभी को नमस्कार / प्रणाम
क्या आपको मालुम है कि २९ नवम्बर से १० दिसेम्बर २०१० कि अवधी मे जलवायु परिवर्तन के मुद्धे पर बहस तथा महात्वपुर्न निर्णय के क्रम मे एक समेल्लन > कोन्कुन (मेक्सिको ) मे आयोजित होने जा रहा है ? आइये हम इस पर कुछः ओर जानकारी प्राप्त करे: -
दिनान्क २९ नवम्बर से १० दिसेम्बर २०१० कि अवधी मे कोन्फेरेंस ओफ़् पार्टीज (कोप) का १६ वा संमेल्लन जो प्रत्येक वर्ष जलवायु परिवर्तन के मुद्धो को संबोधीत करने हेतु अन्तर्राष्ट्रिय प्रयासो पर सहमति के लिये आयोजीत किया जाता
हे, इस वर्ष कन्कुन मे आयोजीत होने जा रहा हे i यह जलवायु परिवर्तन पर यु ऐन ट्रीटी के अंश के रूप में स्थापित किया गया हे तथा इसे " यूनाइटेड नेशंस फ्रेमवर्क कन्वेंसन आन क्लाइमेट चेंज" के नाम से जाना जाता हे I
गत वर्ष दिसम्बर में यह समेल्लन कोपनहेगन में आयोजीत किया गया था तथा उसमे ४००० पत्रकारों , १२० देसों के अध्यक्षों सहित अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा व् इंगलैंड के प्रधानमंत्री गोर्डोन ब्राउन ने भी भाग लिया i इसका परिणाम क्या रहा ?
कोपनहेगन समेल्लन का परिणाम : -
कोपनहेगन समेल्लन का कोई ठोस परिणाम नहीं निकला परन्तु एक दो- पेज का नोट तैयार हुआ जिसमे ओधोगिक देशों को कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लक्ष्यों को सूचीबद्ध करने , सभी देशों को कार्बन उत्सर्जन का अनुश्रवण पारदर्शी तरीके से करने, कम-कार्बन तकनीकी को विकसित करने के साथ साथ पृथ्वी के तापमान में वृद्धी २ डिग्री सेंटीग्रेट से कम करने का आव्हान किया गया था i
कोपेनहेगन समेल्लन का महत्वपूर्ण परिणाम यह था की कम-ओधोगिकृत देशों के लिए १०० बिलियन डालर की राशी का एक "जलवायु परिवर्तन कोष " योजना वर्ष २०२० तक के लिए विकसित करने का निर्णय हुआ i ओधोगिकृत देशों ने प्रारंभिक तोर पर वर्ष २०१० - २०१२ तक के लिए ३० बिलियन डालर का कोष जुटाने पर सहमति व्यक्त की थी
कानकुन समेल्लन में बहस के मुद्दे : -
इस समेल्लन में बहस का मुख्य मुद्दा "जलवायु वित्त" होगा i कम - ओधोगिकृत देशों में इस राशी का बटवारा / वितरण किस आधार पर होना चाहिए? क्या "जलवायु वित्त" की यह वर्तमान राशी पर्याप्त होगी? दूसरा मुद्दा विवादित आर ई ड़ी ड़ी + (रीडाक्सन ओमिसन फ्राम दिफोरेस्तेसन एंड दिग्रेदेसन ) कार्यक्रम का हे i इसमें कम - ओधोगिकृत देशों में आर ई ड़ी ड़ी तथा अ-वनीकरण पर परियोजनाओं के लिए वितीय सहायता हेतु अंतरिम वित् की व्यवस्था करने व् इसे भविष्य में भी जारी रखने पर निर्णय पर बहस होगी I इसके साथ साथ जलवायु परिवर्तन से निपटने के तरीको व वितीय लक्ष्यों से सम्बंधित वैद्धानिक निर्देशों पर विस्तृत चर्चा व सहमति के लिए विशेष कदम उठाए जायेंगे I
अत : २९ नवम्बर से हम सबको उक्त विश्व स्तरीय बहस के प्रत्येक घटनाक्रम पर अपनी नजर विभिन्न अख़बारों , टी वी न्यूज़ , पत्रिकाओं के माध्यम से रखनी है I
मेरा प्रयास होगा की मैं आप सबको उक्त बहस से नियमित रूप से जोड़ कर रखूं तथा अपने स्तर की चर्चा प्रारंभ कर विभिन्न मुद्दों को एक गति प्रदान करने में सहयोग करूँ, आपकी भागीदारी अपेक्षित होगी I
धन्यवाद
आपका
हरीश गेना